Chai Pe Charcha

Indore
21st February 2022

RATA Indore presents - Chai Pe Charcha. राटा इंदौर कमेटी द्वारा चाय पर चर्चा दिनांक २१.०२.२०२२ होटल कलिंगा पर आयोजित की गयी । इस चर्चा मे निम्नलिखित बिदूंओ पर विचार-विमर्श किया गया हैं : १. वसूली भाई पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया और जल्द से जल्द लंबित मामलों का निराकरण करने पर सहमति हुई, इसके लिये राकेश बावेल को कार्यभार सौपा गया है। २. नये सदस्यता तथा नवीनीकरण के लिये चर्चा की गयी, नये सदस्य बनाए के लिये २६.०२.२०२२ को भोपाल मे कार्यक्रम का आयोजन करने प्रस्ताव रखा है, इंदौर कमेटी से एक सदस्य दल भाग लेने जायेगा, जिसका नेत्तृत्व मनिष टेकचंदानी करेंगे। ३. आगमी कार्यक्रमो के लिये रूपरेखा तैयार किया गया है, इसके लिये संदीप बेलसरे को कार्यभार सौपा गया है। ४. मूल्य सूची के लिये दिलीप कलवानी तथा अंकुश झंवर को नये सिरे से विचार करने का प्रस्ताव रखा गया। ५. कार्यक्रम के शुरूआत मे नये सदस्य हरजीत सिंह तथा अनमोल ने परिचय दिया । अंत मे सुरेश चौहान जी, मनमोहन सिंह जी, अमित विजयवर्गीय जी, मनिष टेकचंदानी, संदीप बेलसरे, राकेश बावेल, दिलिप कलवानी ने अपने विचार तथा सुझाव रखे। कार्यक्रम का संचालन मिलिंद इंगोले ने करा । 🙏🙏