Charcha When Coffee Meet Cooktail

Indore
18th June 2022

राटा इंदौर कोर कमेटी तथा प्राइज़ लिस्ट कमेटी की एक साधरण बैठक मे नई मूल्य सुची बनाने का प्रावधान रखा गया है। बढ़ती हुई मटेरियल कीमतों को मद्देनजर रखते हुए प्राइज लिस्ट कमेटी ने संशोधित मूल्य सूची सभी उपस्थित सदस्यों कि सहमति से लागू करने का फैसला लिया है। इसके पूर्व मे हुई गलतफहमी द्वारा उत्पन्न एक विवाद का शांतीपूर्ण तरीके से निराकरण किया गया और गलती स्वीकार करी गई। यह निर्णय भी लिया गया भविष्य मे इस तरह का कोई भी विवाद होगा उसे आपसी सहमति से सुलझा लिया जायेगा और ग्रुप मे किसी भी तरह का गलत भाषा का प्रयोग नहीं करने का निर्णय भी लिया गया है। अंत मे कुछ अनवांटेड कस्टमर के बारे मे चर्चा की गयी, जिनसे सावधान रहने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक मे जो भी निर्णय लिये गये वो राटा के सदस्यों के हित मे है। मनिष टेकचंदानी सचिव, राटा इंदौर कमेटी,